हल्द्वानी में एक छह साल की बच्ची के साथ टैक्सी ड्राइवर ने छेड़छाड़ की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची अपनी मां और चाची के साथ शीतला माता मंदिर से लौट रही थी। रास्ते में बनभूलपुरा निवासी बोलेरो चालक ने उन्हें वाहन में बैठा लिया। आरोप है कि टैक्सी का मालिक बच्ची के साथ पीछे की सीट में बैठ गया और छेड़छाड़ की।
महाशिवरात्रि पर मंदिर से घर लौट रही मासूम से कार चालक ने दिनदहाड़े छेड़छाड़ की। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब बच्ची मां व चाची के संग कार से हल्द्वानी की ओर आ रही थी।
बेटी से छेड़छाड़ करने पर मां ने रास्ते में ही टैक्सी रूकवाई और सीधे थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने कार को पकड़कर सीज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसने विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो की धारा में प्राथमिकी कर ली गई है।कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन वह अपने बच्चों और देवर के परिवार संग रानीबाग स्थित शीतला माता मंदिर दर्शन के लिए गई थी। पूजा अर्चना के बाद दोपहर बाद सभी वापस लौट रहे थे। रास्ते में बनभूलपुरा निवासी बोलेरो चालक ने उन्हें वाहन में बैठा लिया।
बच्ची के साथ पीछे की सीट में बैठ गया टैक्सी मालिक
आरोप है कि टैक्सी का मालिक उसकी छह साल की बच्ची के साथ पीछे की सीट में बैठ गया और वाहन अपने दोस्त को चलाने के लिए दे दिया। कुछ दूरी पर आते ही टैक्सी चालक नदीम ने उसकी छह वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी और वाहन में ही दुष्कर्म का प्रयास किया।
बच्ची जब पीछे की सीट से चीखी तो गाड़ी रुकवाई। पूछताछ में मासूम ने अपनी मां को असलियत बताई। इसके बाद महिला बेटी को लेकर परिवार कोतवाली पहुंची।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपित
आरोपित नदीम पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। कोतवाल का कहना है कि आरोपित का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। परिवार के सामने उसने छेड़छाड़ व दुष्कर्म का दुस्साहस किया था।