उत्तराखंड सरकार ने बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह के नाम से खरीदी गई नैनीताल की जमीन को सरकारी खाते में दर्ज कर लिया है। 2007 में खरीदी गई इस जमीन पर 16 साल से कोई खेती नहीं हो रही थी। भावनी सिंह ने कमिश्नर कोर्ट और राजस्व बोर्ड में अपील की लेकिन हार गईं।
उप्र के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह के नाम से नैनीताल के सिल्टोना गांव में खरीदी गई जमीन को राज्य सरकार में निहित कर दिया गया है।
वर्ष 2007 में खेती के लिए खरीदी गई लगभग 27.5 नाली (0.555 हेक्टेयर) भूमि पर 16 साल बाद भी खेती संबंधी कोई कार्य न होने पर राजस्व विभाग ने भूमि सरकार के खाते में दर्ज कर ली है। यद्यपि मामले को लेकर भावनी सिंह की ओर से कमिश्नर कोर्ट व राजस्व बोर्ड में भी अपील की गई थी, लेकिन वहां वह हार गई।
उप्र की राजनीति में चर्चित नाम
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उप्र की राजनीति में एक चर्चित नाम है। उत्तर प्रदेश के साथ ही कई प्रदेशों में राजा भैया की संपत्ति है।