उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूएसईआरसी) द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सीआईएमएस, देहरादून में शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय था ‘प्लांट टिशू कल्चर, मशरूम स्पॉन उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट’। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूएसईआरसी की निदेशक अनीता रावत ने कहा कि युवाओं को जैव प्रौद्योगिकी, कृषि आधारित उद्यमिता एवं सतत विकास की दिशा में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा टिशू कल्चर तकनीक, उच्च गुणवत्ता वाले मशरूम स्पॉन उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।