Sun. Nov 10th, 2024

थूक जिहाद को लेकर देहरादून के रेस्टोरेंट-ढाबों पर छापे

देहरादून पुलिस ने थूक जिहाद के खिलाफ अभियान चलाया है। एसएसपी अजय सिंह ने खुद होटलों के किचन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर स्वच्छता और सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जिन प्रतिष्ठानों में बेहतर साफ-सफाई पाई गई उन्हें पुष्प देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं।

थूक जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्रवाई के निर्देश के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। डीजीपी के निर्देश के क्रम में दून पुलिस ने शहर में अभियान चलाकर होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में छापेमारी शुरू कर दी है।

एसएसपी अजय सिंह खुद होटलों के किचन की व्यवस्थाएं जांच रहे हैं। सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर स्वच्छता और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सभी प्रतिष्ठानों की किचन में सीसीटीवी कैमरे सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस दौरान किचन में बेहतर साफ-सफाई पाए जाने पर प्रतिष्ठान के संचालक को पुष्प देकर प्रोत्साहित किया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने सभी थानों को अपने क्षेत्र में स्थित होटल/ढाबों/फूड वैन समेत पेय एवं खाद्य पदार्थाें को बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान में सफाई व्यवस्था, हाइजीन की जांच और किचन में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की यथास्थिति को जांचने निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के नगर व देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों पुलिस टीमों व गौरा चीता यूनिट ने व्यापक सत्यापन व चेकिंग अभियान चलाया।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *