सोमवार को दिनदहाड़े टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के भेलुंटा में तेंदुए ने एक महिला को घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मंजू देवी (32) को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
वह जंगल में घास लेने गई थी, तभी दोपहर करीब दो बजे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। उसके साथ चारा लेने गई अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर किसी तरह महिला को तेंदुए से बचाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन अपने निजी वाहन से महिला को चौंद सीएचसी लाए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ. हर्ष वर्मा ने बताया कि तेंदुए के पंजों से महिला का सिर, मुंह और शरीर के अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नई टिहरी रेफर कर दिया गया है।
वन विभाग को सूचना मिलते ही वन रेंजर हर्षराम उनियाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि महिला के इलाज के लिए तत्काल मदद उपलब्ध करायी गयी है. गांव में गश्ती दल भी तैनात किया गया है. उन्होंने गांव का भी दौरा किया और ग्रामीणों से अकेले बाहर जाने से बचने और तेंदुए से सावधान रहने की अपील की।