हल्द्वानी में एक दर्दनाक बाइक दुर्घटना में एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों बच्चे कन्या पूजन से लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। दूसरी बच्ची की हालत गंभीर है।
मुखानी थाना क्षेत्र के कठघरिया में शुक्रवार की शाम हुआ हादसा.एसटीएच में सात वर्षीय सुनैना की मौत, आठ वर्षीय श्रीजना की हालत गंभीर.
नवमी के दिन कन्या पूजन से लौटे रही दो बच्चियों को बाइक सवार ने रौंद दिया। इनमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है। घटना में बाइक सवार भी घायल हुआ है।
बजुनियाहल्दू कठघरिया निवासी हरीश कुमार की सात वर्षीय बेटी सुनैना व टीकाराम की आठ साल बेटी श्रीजना शुक्रवार सुबह घर से कन्या पूजन के लिए निकलीं। शाम को दोनों घर लौट रही थीं। घर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने दोनों को टक्कर मार दी।
स्वजन की ओर से तहरीर मिली
सूचना पर मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता टीम के साथ पहुंचे। घायल बच्चियों को अस्पताल भेजा। घायल सुनैना ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, श्रीजना निजी अस्पताल के आइसीयू में है।