सोमवार से शुरू हुए सावन के शुभ महीने के पहले सोनवार पर पूजा-अर्चना करने के लिए देहरादून में कई श्रद्धालु शहर के मंदिरों में उमड़े। भक्तों का मानना है कि सावन के महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने और सोमवार का व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने आए।
एक श्रद्धालु सुनीता नेगी ने बताया कि यह महीना हिंदुओं में विशेष रूप से शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि वह इस महीने के दौरान हर सोमवार को व्रत रखती हैं और भगवान शिव को फूल, दूध, पानी और बेल पत्र चढ़ाती हैं।
एक अन्य श्रद्धालु विष्णु भंडारी ने कहा कि उन्होंने सावन के पहले सोमवार को नंगे पैर मंदिर में दर्शन किये. उन्होंने अपने परिवार की खुशहाली के लिए व्रत भी रखा था. उन्होंने कहा कि उन्होंने सोमवार को मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने आए भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया।
एक पुजारी सूरज डिमरी ने इस संवाददाता को बताया कि भक्त, ज्यादातर महिलाएं और अविवाहित लड़कियां, भगवान शिव के लिए फल, फूल और दूध सहित प्रसाद लाती हैं। उन्होंने कहा कि शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्त सुबह से ही मंदिरों में जुटने लगे।