Thu. Nov 7th, 2024

रुड़की में पहचान बदलकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

पिछले कई दिनों से नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर बांग्लादेश में बवाल चला आ रहा है। बांग्लादेश में बवाल के बाद भारतीय सीमाओं पर भी अलर्ट जारी है। जबकि हरिद्वार जिले में भी बांग्लादेश में चल रहे बवाल को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट है।बांग्लादेश में बवाल के बीच रुड़की में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक चोरी छिपे पहचान बदलकर रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेशी लगातार बयान बदल रहा है। कभी तीन महीने पहले आने की बात बोल रहा है तो कभी तीन दिन पहले आने की। पुलिस बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ कर रही है। 

खुफिया विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर की जा रही प्रतिक्रियाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में भी प्रतिक्रियाओं पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से हरिद्वार जिले से बांग्लादेश में रहने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, अभी तक हरिद्वार जिले से बांग्लादेश में रहने वालों का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। फिर भी खुफिया विभाग और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं।

वहीं, इस बीच एक बड़ी खबर आई है। शनिवार की रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा क्षेत्र में लोगों ने एक दुकान पर एक संदिग्ध व्यक्ति देखा। उसकी बोलचाल से शक होने पर लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। पूछताछ के दौरान पहले संदिग्ध पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना मुंह खोल दिया।पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। उसका नाम और पता रहीमुल (43) पुत्र वात्सुमल निवासी गांव हाकीमपुर, तहसील नूरदीप जिला पावना, राजशाही खुलना, बांग्लादेश है। बांग्लादेशी ने बताया कि वह चोरी छिपे भारत में घुसा है। हालांकि, वह कब भारत की सीमा में घुसकर रुड़की पहुंचा है इसके बारे में पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी वह तीन माह पूर्व तो कभी तीन से चार दिन पूर्व रुड़की में आकर रहने की बात बोल रहा है। पुलिस बांग्लादेशी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। ताकि पता चल सके कि वह कब भारत की सीमा में घुसा था और कैसे और कब रुड़की में आया है। 

आर्मी क्षेत्र से सटा है ढंडेरा

पुलिस ने जिस बांग्लादेशी को ढंडेरा से गिरफ्तार किया है, उसका आसपास का क्षेत्र आर्मी क्षेत्र से सटा हुआ है। ऐसे में पुलिस और खुफिया विभाग बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ कर रही है। साथ ही जानकारी जुटा रही है कि अगर वह तीन माह से रह रहा था तो कहां और किसके पास रह रहा था। पुलिस उसके सपंर्क में रहने वालों की भी जानकारी जुटा रही है। 

पहले भी पकड़े जा चुके हैं कई बांग्लादेशी

रुड़की और कलियर क्षेत्र में पूर्व में भी कई बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। कुछ जेल में हैं तो कुछ को पुलिस बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करा चुकी है। पुलिस और खुफिया विभाग की मानें तो पिछले पांच साल में रुड़की और कलियर से तीन बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। जबकि अब बांग्लादेश में जो हालात चल रहे हैं, उन हालात में रुड़की से एक बांग्लादेशी के पकड़े जाने के बाद मामला गंभीर है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को तमाम तरह की जांच पड़्ताल करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एक उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह कब और कैसे भारत की सीमा में घुसकर रुड़की पहुंचा है। साथ ही उसका मकसद क्या है। 

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *