Mon. Apr 21st, 2025

राज्य सरकार ने राज्य के 500 स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं शुरू की हैं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 500 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं की व्यवस्था की है। वे गुरूवार को सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज हरिद्वार में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालयों के नवनिर्मित भवन और स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है और राज्य में 141 पीएम श्री विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है। धामी ने कहा कि राज्य में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पुस्तकों को विद्यालयों में उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को विज्ञान की समझ बेहतर बनाने के लिए राज्य में लैब ऑन व्हील्स विज्ञान प्रयोगशाला संचालित की जा रही है। राज्य सरकार कक्षा एक से 12 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करा रही है। सरकार विद्यार्थियों को निःशुल्क वर्दी, बैग और जूते भी उपलब्ध करा रही है।

राज्य में 20 आदर्श महाविद्यालय, 9 महाविद्यालय, महिला छात्रावास और आईटी लैब का निर्माण किया जा रहा है तथा राज्य के विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों और सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है। राज्य में करोड़ों रुपये की लागत से खेल अवसंरचना स्थापित की गई है तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने 100 से अधिक पदक जीते हैं, जिसमें सरकार के प्रयासों की झलक देखने को मिली है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नकल विरोधी कठोर कानून लागू किया है, जिससे सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।

राज्य और देश में शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती विद्यालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विद्या भारती के 500 से अधिक विद्यालय संचालित हैं और इनमें एक लाख से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन विद्यालयों का नेटवर्क चमोली के माणा से लेकर पिथौरागढ़ के धारचूला तक फैला हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 22,000 से अधिक युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां मिली हैं। धामी ने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में प्रतियोगी परीक्षा का कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है, जिससे युवा उम्मीदवारों में आत्मविश्वास लौटा है।

कार्यक्रम को आरएसएस के प्रांत प्रचारक शैलेन्द्र, विधायक आदेश चौहान, प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अंथवाल, प्रबंधक अजय शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में देशरा कर्णवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी पीएस डोभाल समेत अन्य लोग शामिल हुए.

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *