बताया जा रहा है कि इस दौरान 112 पर सूचना आई कि ग्राम बगीची में विवाद हो गया है। जिस पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपित मंगल सिंह को पकड़कर चौकी ले आई। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोबारा पार्टी शुरू कर दी। इस बीच कुछ भाजपा नेता गणमान्य लोगों के साथ चौकी पहुंचे और पकड़े गए आरोपित की पैरवी करने लगे। बगीची गांव में हुए विवाद के बाद आरोपित को पकड़कर चौकी लाई पुलिस कर्मियाें ने नशे में धुत होकर पैरवी करने आए भाजपा नेता समेत अन्य लोगों से अभद्रता की। साथ ही उनसे धक्का मुक्की गई
इसका पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो दो पुलिस कर्मी मौके से भाग गए, जबकि मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया गया तो वह नशे में मिला। जिस पर एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने नशे में धुत कांस्टेबल के साथ ही फरार दो अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। जबकि तीन दिन से चौकी न जाने पर चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया है।
चौकी में चल रही थी दारू पार्टी
गुरुवार रात पतरामपुर चौकी में कांस्टेबल सचिन कुमार और निगरानी मुंशी अनिल कुमार चौकी में तैनात थे। इस दौरान उनके साथी दाेराहा चौकी में तैनात कांस्टेबल सुभाष चौधरी और दो-तीन अन्य लोग चौकी के बैरिक में बैठकर शराब और मुर्गी की पार्टी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान 112 पर सूचना आई कि ग्राम बगीची में विवाद हो गया है। जिस पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपित मंगल सिंह को पकड़कर चौकी ले आई। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोबारा पार्टी शुरू कर दी। इस बीच कुछ भाजपा नेता गणमान्य लोगों के साथ चौकी पहुंचे और पकड़े गए आरोपित की पैरवी करने लगे।
मेडिकल कराने पर नशे में मिला पुलिसकर्मी
इससे नशे में धुत पुलिस कर्मी सचिन, अनिल कुमार और सुभाष चौधरी भड़क उठे और लोगों से अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की शुरू कर दी। जिससे मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ काशीपुर अनुषा बड़ोला, कोतवाल जसपुर हरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। साथ ही मौके पर मिले कांस्टेबल सचिन का मेडिकल कराया तो वह नशे में मिला। इस दौरान पाया गया कि चौकी में चौकी प्रभारी संदीप कुमार शर्मा भी नहीं थे। जिसकी रिपोर्ट एसपी काशीपुर अभय सिंह ने एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी को सौंपी।
एसएसपी ने कर दी यह बड़ी कार्रवाई
जिस पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी संदीप शर्मा के साथ ही कांस्टेबल सचिन, अनिल कुमार और सुभाष चौधरी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जसपुर कोतवाली के पतरामपुर चौकी में शराब के नशे में पाए गए कांस्टेबल सचिन कुमार को सस्पेंड किया है। उसके साथ शराब पीने के बाद मौके से भागे दूसरे सिपाही सुभाष चौधरी और हंगामे में बीच बचाव न करने पर निगरानी मुंशी अनिल को भी सस्पेंड किया गया है।
बताया कि तीन दिन से चौकी नहीं जा रहे चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को भी निंलबित किया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सचिन का मेडिकल कराया गया और वह शराब के नशे में पाया गया था।
एसएसपी ने बताया कि सचिन ने चार बाहरी लोगों के साथ बाजपुर कोतवाली में सम्मन तामिल की ड्यूटी में तैनात सुभाष को शराब पार्टी में बुलाया था। एसएसपी ने बताया कि चौकी इंचार्ज तीन दिन से रुद्रपुर में चल रही ट्रेनिंग में थे और वह ट्रेनिंग के बाद वापस चौकी जाने के बजाय रुद्रपुर में रुक रहे थे। इसके लिए उन्होंने अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी अनुमति नहीं ली थी। जो ड्यूटी के प्रति अनुशासनहीनता है।