गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम पर एसएसपी यूएस नगर को धमकी देते हुए गालीगलौज करने वाले को पुलिस ने चेन्नई से पकड़ लिया है। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म में अभिषेक मिश्रा इंटरनेशनल नाम की आइडी का एक स्क्रीन शाट वायरल हुआ था। पुलिस अधिकारियाें ने पुलिस को मामले की जांच के निर्देश देते हुए कार्रवाई को कहा था।जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम पर अपनी फेसबुक आइडी पर एसएसपी यूएस नगर को धमकी देते हुए गालीगलौज करने वाले को पुलिस ने चेन्नई से पकड़ लिया है। ऐसे में पुलिस की टीम उसे ऊधम सिंह नगर ला रही है।
माना जा रहा है कि पुलिस उसका गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के गिरोह से कोई कनेक्शन तो नहीं, इसकी भी जांच करेगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उससे पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई होगी। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म में अभिषेक मिश्रा इंटरनेशनल नाम की आइडी का एक स्क्रीन शाट वायरल हुआ था। जिसमें एसएसपी ऊधम सिंह नगर डा.मंजूनाथ टीसी से गालीगलौज करते हुए कहा था कि अब मुकाबला तेरी फोर्स और हमारे लड़कों के बीच का है। साथ ही अपना नाम लारेंस विश्नोई बताते हुए मिश्रा सर नाम का जिक्र करते हुए उसे अपना गुरुजी बताया था। पुलिस की साइबर सेल ने जांच की तो चेन्नई मिली लोकेशन
स्क्रीन शाट वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियाें ने पुलिस को मामले की जांच के निर्देश देते हुए कार्रवाई को कहा था। जिस पर पुलिस टीम के साथ ही पुलिस की साइबर सेल ने जांच की तो उसकी लोकेशन चेन्नई मिली। लोकेशन चेन्नई मिलने पर पुलिस की टीम यहां से शनिवार सुबह रवाना हो गई थी।
देर रात पुलिस ने एसएसपी को धमकी देने वाले को चेन्नई से पकड़ लिया। जिसके बाद रविवार सुबह पुलिस टीम उसे चेन्नई से वापस ऊधम सिंह नगर ला रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसका गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गिरोह से कनेक्शन की भी जांच शुरू कर दी है।