माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि हिमखंड के कारण ग्रामीण अपने पैतृक गांव में भी नहीं जा पा रहे हैं।देश के प्रथम गांव माणा के समीप बदरीनाथ हाईवे पर आए हिमखंड को हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। बीआरओ के अंतर्गत कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से दो मशीनें लगाकर हिमखंड काटकर हाईवे सुचारु करने का काम किया जा रहा है। यहां करीब 80 मीटर में फैला यह हिमखंड करीब दस फीट ऊंचा है।
माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि हिमखंड के कारण ग्रामीण अपने पैतृक गांव में भी नहीं जा पा रहे हैं। हाईवे सुचारु होने के बाद ही ग्रामीण गांव में लौटेंगे। इधर, भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रकाश रावत का कहना है कि मौसम ने साथ दिया तो मंगलवार तक हाईवे सुचारु कर दिया जाएगा। संवाद