गैस डिलीवरी मैन के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति को कुछ लोगों के खिलाफ लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराने का परिणाम भुगतना पड़ रहा है, जिनसे उसकी व्यक्तिगत दुश्मनी थी। पुलिस के मुताबिक, देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र के नीरज कुमार ने 30 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसे सड़क पर रोका और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उससे 25,000 रुपये लूट लिए. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को शिकायतकर्ता पर संदेह हुआ, जिसके बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने निर्देश दिया कि मामले के सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की जानी चाहिए। पुलिस ने देहरादून के रहने वाले कपिल ठाकुर, अंशू ठाकुर, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, सौरभ थापा और नूर आफताब समेत कुछ दिलचस्प लोगों पर शिकंजा कसा। इन लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता का इलाके में रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर ठाकुर बंधुओं के पिता के साथ हिंसक विवाद हुआ था। इसके बाद भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ हिंसक विवाद भी किया था, जो उसने उनके पिता के साथ किया था उसका बदला लेने के लिए।
इस घटना के बाद, नीरज कुमार ने ‘उन्हें सबक सिखाने’ के लिए घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और इसे लूट का दावा किया। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि शिकायतकर्ता ने जिस रकम को लूटने का दावा किया था, वह रकम उसने पहले ही गैस एजेंसी कार्यालय में जमा करा दी थी। पुलिस जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता के साथ कोई लूटपाट नहीं हुई है। पुलिस अब झूठी एफआईआर दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।