Sat. Feb 15th, 2025

कुमाऊं कमिश्नर के साथ दौड़े हल्द्वानी के लोग,अलग अंदाज में दिखे लोग

38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए खेल विभाग ने रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन किया। इसमें अधिकारी, खिलाड़ियों समेत खेल प्रेमियों ने भी भाग लिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया। लोगों ने मिनी स्टेडियम से तिकोनिया तक और वापस मिनी स्टेडियम तक दौड़ लगाई। लॉटरी सिस्टम से दौड़ में शामिल 16 लोगों ने इनाम भी जीता। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद, आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला कीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला कीडा अधिकारी वरुण बेलवाल, त्रिलोक जीना, महेश बिष्ट, महेश फत्र्याल, सुरेश पांडे, विनय जोशी, देवेंद्र भट्ट, जितेंद्र बिष्ट, मयंक अग्रवाल आदि शामिल रहे।

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में भागीदार बनें शहर के लोग : बाजपेयी
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने शहर के लोगों, सामाजिक संगठनों, चिकित्सकों व व्यापारियों का आह्वान किया है कि वह राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर शहर को संजाने व संवारने का काम किया जा रहा है। इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। बाजपेयी मंगलवार को यहां कोतवाली सभागार में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर चिकित्सकों, व्यापारियों, नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होंने शहर में व्यवस्थित पार्किंग, साज-सज्जा आदि को लेकर चर्चा की। कहा कि शहर की साज-सज्जा, व्यवस्थित पार्किंग में हर किसी का सहयोग जरूरी है। कहा कि जिस प्रकार हम घर में कोई कार्यक्रम होने पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हैं, उसी प्रकार यहां भी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अपने संस्थानों की सजावट के साथ ही घरों की सजावट भी करें। बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, खेल विभाग के वरुण बेलवाल, राजीव बग्गा, मुकेश ढींगरा, डाॅ. राजेश के जोशी, अवनीश राजपाल आदि मौजूद रहे। 

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *