Mon. Apr 21st, 2025

जली हुई कार में महिला का जला हुआ शव- पुलिस को सुराग मिले

चमोली पुलिस ने रविवार को तपोवन-सुभाई मोटर मार्ग पर जली हुई कार में मिली महिला की जली हुई लाश की पहचान कर ली है। उसके साथ मौजूद व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है, हालांकि उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच और तलाश जारी रखे हुए है। पुलिस जांच के तहत ज्योतिर्मठ से सुभाई तक हर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि पुरुष और महिला जनवरी से भाई-बहन के तौर पर ढाक स्थित होमस्टे में रह रहे थे। होमस्टे में दोनों ने जो दस्तावेज उपलब्ध कराए थे और बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी दी थी, उससे पता चला है कि पुरुष का नाम सुनील कुमार सेनापति है, जबकि महिला का नाम श्वेता सेनापति है। पिछले तीन महीने से दोनों होमस्टे में क्या कर रहे थे, यह उन सवालों में से एक है जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है। पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। लापता व्यक्ति की तलाश भी जारी है, जबकि कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

याद रहे कि स्थानीय लोगों ने शनिवार को कर्नाटक में पंजीकृत एक कार को इलाके में घूमते देखा था। अगले दिन यह कार जली हुई अवस्था में मिली थी और इसमें महिला का जला हुआ शव भी था। बताया जा रहा है कि यह कार बेंगलुरु निवासी संतोष कुमार सेनापति के नाम पर पंजीकृत है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *