उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों की आड़ में फर्जी नौकरी की पेशकश करके और प्रोसेसिंग फीस वसूल कर मुख्य रूप से दक्षिणी राज्यों के बेरोजगार युवाओं को धोखा देने के आरोप में देहरादून के पटेलनगर इलाके से दो साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से दो लैपटॉप, सात प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जालसाजों का एक समूह देहरादून में एक साइबर कॉल सेंटर चला रहा है, जहां बेरोजगार युवाओं को आईबीएम, एचसीएल, टेक महिंद्रा और अमेज़ॅन जैसी कंपनियों से फर्जी नौकरी के ऑफर देकर बरगलाया जा रहा है। प्रोसेसिंग फीस के रूप में पैसे की उगाही की जा रही थी।जांच करने पर पता चला कि जालसाजों ने मुख्य रूप से देश के दक्षिणी राज्यों से बेरोजगार युवाओं का डेटा खरीदा था और उन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी देने का वादा किया था। सिंह ने बताया कि गहन जांच के जरिए एसटीएफ ने मुख्य आरोपी इशविंदर शेरगिल (30) और विवेक रावत (32) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि शेरगिल पहले भी साइबर धोखाधड़ी के आरोप में जेल जा चुका था और रिहा होने के बाद उसने ऐसी गतिविधियां फिर से शुरू कर दी थीं।
सिंह ने दावा किया कि दोनों आरोपियों ने प्रोसेसिंग फीस, मेडिकल जांच फीस और अन्य झूठे आरोपों के नाम पर बेरोजगार युवाओं से बड़ी रकम इकट्ठा करने की बात स्वीकार की।