शहर में देर रात एक ट्रक और तेज रफ्तार कार की टक्कर में छह युवाओं की मौत के एक दिन बाद, जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने राजपुर रोड और चकराता रोड सहित कई पब और बार पर छापा मारा और उनमें से कई को संचालित पाया। सुबह 11 बजे के निर्धारित बंद समय के काफी देर बाद। उन्होंने सख्ती बरतते हुए दोषी पब/बार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इन्हें सील करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश आने के बाद डीएम हरकत में आये. छापेमारी आधी रात तक जारी रही.