हल्द्वानी में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। मुखानी क्षेत्र में एक हिंदू युवती के साथ एक मुस्लिम युवक को देखकर लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और युवक का चालान किया। युवती दिल्ली में नौकरी करती है और युवक से उसकी सात साल से दोस्ती है। पुलिस ने जुबैर का शांतिभंग में चालान किया और हिदायत देकर छोड़ दिया।
मुखानी क्षेत्र में माड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद की दुकान में तोड़फोड़ व आगजनी का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब एक और युवक के हिंदू युवती के संग दिखने पर क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया।
मुखानी पुलिस के अनुसार, युवती दिल्ली में नौकरी करती है। सात साल से बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ निवासी जुबैर से उसकी दोस्ती है। गुरुवार को युवती दिल्ली से हल्द्वानी पहुंची थी। जुबैर अपनी कार से युवती को उसके घर छोड़ने जा रहा था। घर पहुंचने के बाद युवती ने स्वजन को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। तब तक युवक व युवती कार में बैठे रहे।