शुक्रवार को एक व्यक्ति हरिद्वार-ऋषिकेश राजमार्ग के किनारे श्यामपुर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास एक मोबाइल टावर पर पेट्रोल की बोतल के साथ चढ़ गया, और इस बात पर जोर देने लगा कि वह पेट्रोल पंप परिसर के अंदर जिस दुकान को चलाता था उसे फिर से खोलने की अनुमति दी जाए और वह लगभग वहीं रहा। शुक्रवार को ढाई घंटे. सूचना मिलने पर पुलिस अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि अनूप थपलियाल नाम का यह शख्स पेट्रोल पंप बिकने के बाद से अपनी टायर फुलाने की दुकान बंद रहने से निराश था। पुलिस ने कहा कि नए मालिक ने उस स्थान पर दीवारें खड़ी कर दीं जहां दुकान स्थित थी।