Tue. Dec 2nd, 2025

नैनी-सैनी एयरपोर्ट ट्रांसफर में तेजी, डीएम ने कहा AAI को सौंपने में देरी न हो

नैनीसैनी हवाई अड्डा जल्द ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को हस्तांतरित किया जाएगा। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए हस्तांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएँ समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएँ ताकि एयरपोर्ट विकास के अगले चरण शीघ्र शुरू किए जा सकें।

जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीसैनी एयरपोर्ट की भूमि अभी तक जिला प्रशासन की देखरेख में है, जिसे अब औपचारिक रूप से AAI को सौंपा जाना है। बैठक में AAI के अधिकारी, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज़, राजस्व अभिलेख, भूमि सत्यापन, नाप-जोख, रिकॉर्ड मिलान और राजस्व प्रविष्टियों को जल्द पूरा करने को कहा। साथ ही एक सप्ताह के भीतर एसेट रिपोर्ट, सामग्री वर्गीकरण और वर्तमान उपयोग की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में एयरपोर्ट पर उपलब्ध मौजूदा सुविधाओं की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर देते हुए पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने, एयरपोर्ट परिसर के आसपास की झाड़ियों की सफाई करने और पशुओं की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए।

बैठक में नैनीसैनी एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान के नियमित संचालन की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े विमानों के संचालन से पिथौरागढ़ की एयर कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नए अवसर प्राप्त होंगे।

बैठक में सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, प्रभारी एटीसी संदीप यादव, तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *