Wed. Feb 5th, 2025

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने अपने संदेश में सभी राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उत्तराखंड निर्माण के 25वें वर्ष को देवभूमि रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने अब तक की अपनी विकास यात्रा में कई नये आयाम स्थापित किये हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र और संतुलित विकास की अवधारणा राज्य आंदोलन के मूल में थी। इसी भावना को मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार ने पारदर्शिता, जनभागीदारी और नई कार्य संस्कृति के साथ विकास का नया इतिहास लिखने की पहल की है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन, कृषि, बागवानी, पशुपालन, पर्यावरण एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन जैसे क्षेत्रों में नवीन एवं दूरगामी प्रयासों से राज्य देश में अपनी पहचान बनाने में सफल हुआ है और तेजी से आर्थिक विकास के लिए नये क्षेत्रों की पहचान कर रहा है। विकास।

सीएम ने कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थिति को बेहतर वित्तीय प्रबंधन के जरिये विकास से जोड़ने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा उत्तराखंड द्वारा किये गये विकास के प्रयासों एवं नवाचारों की नीति आयोग द्वारा सराहना की गयी है। फलस्वरूप राज्य को सतत विकास सूचकांक में देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *