Mon. Dec 2nd, 2024

अल्मोडा SSP में गजब जज्‍बा, खुद दौड़ लगाकर जवानों का लिया फिटनेस टेस्ट

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन मैदान में परेड का आयोजन किया। एसएसपी ने कहा कि एकरूपता और अनुशासन लाने के साथ ही फिटनेस के प्रति प्रेरित करने के लिए परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने दौड़ लगाकर पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए प्रेरित किया।

 पुलिस लाइन मैदान में परेड का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी देवेंद्र पींचा ने दौड़ लगाकर पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ लगाई। ड्रिल, शस्त्राभ्यास, सैल्यूट, स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया।

मौके पर एसएसपी ने कहा कि एकरूपता एवं अनुशासन लाने समेत फिटनेस के प्रति प्रेरित करने को परेड का आयोजन किया गया।  उ न्होंने कहा कि सभी को अपने फिटनेस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन के परिवहन शाखा, व्यायामशाला, कर्मचारी बैरक व अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।कर्मचारी भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता जांची। मैस कमांडर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ अल्मोड़ा नरेंद्र कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम आदि मौजूद रहे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *