Thu. Jan 16th, 2025

अस्कोट आई0टी0आई स्थित खेल मैदान में निर्माण किये जाने का आमजनों द्वारा कड़ा विरोध

अस्कोट क्षेत्र के आमजनों द्वारा कई समय से आई0टी0आई में खेल मैदान में निर्माण किए जाने का विरोध किया जा रहा है। चूँकि खेल मैदान का उपयोग सभी जनों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में उपयोग में लाया जाता है। सभी प्रकार की खेल कार्यक्रम, रामलीला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी इसी मैदान में आयोजित किए जाते हैं। इसके अन्यत्र कोई भी स्थान इन आयोजनों के लिए उपलब्ध नहीं है।

यहां उल्लेखनीय है कि यह अस्कोट में एकमात्र खेल मैदान है, तथा इसमें भी निर्माण कार्य हो जाने से खेल एवं अन्य कार्यक्रम हेतु कोई स्थल नहीं रह जायेगा।

इसके साथ ही आईटीआई के पास 40 नाली अतिरिक्त भूमि मैदान के इतर उपलब्ध हैं किंतु उस पर कोई निर्माण न कर खेल मैदान पर निर्माण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसका क्षेत्र की जनता जारा कड़ा विरोध दर्ज जताने के बावजूद आईटीआई एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कोई समाधान अबतक नहीं किया गया है।

समाजसेवी एवं ग्रामीण एकता मंच- अस्कोट के अध्यक्ष श्री तरूण पाल के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य विनीता पाल, ग्राम प्रधान हेमा कुंवर, आषा पाल, एवं युवक मंगल दल प्रतिनिधि श्रीमती उर्मिला, भुवनेष्वरी पाल एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से अब तकनीकी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया गया है। साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद द्वारा शीघ्र ही उचित समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *