Fri. Feb 7th, 2025

122वां श्री मां नंदा देवी महोत्सव 8 सितंबर से शुरू होगा

नैनीताल में 122वां श्री मां नंदा देवी महोत्सव आठ सितंबर से शुरू होगा। आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश चंद्र वबादी ने बताया कि इस बार महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक सरिता आर्य मुख्य अतिथि होंगी, जबकि मेले के समापन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उन्होंने बताया कि आठ सितंबर को दोपहर से अनुष्ठान शुरू होंगे, जिसके बाद अगले दिन केले के पौधों का स्वागत कर उनकी पूजा की जाएगी। 10 सितंबर को केले से देवी का स्वरूप बनाया जाएगा और अगले दिन सुबह उन्हें पवित्र किया जाएगा। अगले दिन अनुष्ठानिक पूजा-अर्चना और भंडारा होगा, उसके बाद 13 सितंबर को पूजा, भजन और अन्य कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक इसी तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जब शहर में अनुष्ठानिक जुलूस के बाद देवी के स्वरूपों का विसर्जन किया जाएगा। 10 से 14 सितंबर तक शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *