Fri. Nov 29th, 2024

100 मीटर के पुल बन जाने के बाद दो दर्जन गांवों को होगा सीधा फायदा

केदारनाथ हाईवे से जुड़ने वाले हॉट बष्टी मोटरमार्ग पर बन रहा है 100 मीटर लंबा मोटरपुल। इसके बनने से क्षेत्र के दो दर्जन से भी ज्यादा गांवों को सीधा फायदा होगा। पुल निर्माण का काम जोरों पर है और अगस्त 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। जानिए इस पुल के बनने से क्या-क्या फायदे होंगे और किन गांवों को मिलेगा लाभ।

पीएमजीएसवाई (PMGSY) के तहत हाट बष्टी मोटरमार्ग को जोड़ने के लिए मंदाकिनी नदी पर बन रहे सौ मीटर लंबे मोटरपुल का निर्माण कार्य जोरों पर है। पुल निर्माण होने से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण सीधे केदानाथ हाईवे से जुड़ सकेंगे।निर्माणदायी कंपनी ने अगस्त 2025 तक पुल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि पुल का रिवाइज प्रस्ताव शासन को भेजा है, लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है।अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत वर्ष 2002 में निर्मित हाट-बष्टी मोटरमार्ग पर मोटरपुल का निर्माण नहीं हो सका था। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी तय कर अपने गतंव्य को पहुंचना पड़ रहा था। पिछले लंबे समय से ग्रामीण मोटरमार्ग पर मोटरपुल बनाने की मांग करते आ रहे थे।पूर्व में लोनिवि ने भी पुल निर्माण के लिए कई बार शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल पाई थी। वर्ष 2019-2020 में पीएमजीएसवाई ने हाट-बष्टी मोटरमार्ग के लिए 100 मीटर लंबे स्पान पुल का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था।इसके बाद वर्ष 2021 में केंद्र सरकार से 29.01 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी। यह मोटरपुल हाट बष्टी मोटरमार्ग से गौरीकुंड हाईवे पर मंदाकिनी नदी के ऊपर बनना था। इसके बाद पीएमजीएसवाई ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की।पुल का टेंडर निर्माणदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ कंपनी नई दिल्ली को निर्माण के साथ पांच वर्ष के रख-रखाव के लिए दिया गया। निर्माणदायी संस्था ने मार्च 2022 से पुल निर्माण कार्य शुरू किया।इसके बाद निर्माणदायी संस्था ने पुल के दोनों एप्रोज मार्ग एवं फाउंडेशन का नब्बे प्रतिशत कार्य पूरा कर दिया है। इसके अलावा दोनों छोरों से पुल को जोड़ने का कार्य लगभग 15 प्रतिशत हुआ है। ऐसे में बजट पूरा न होने से निर्माणदायी संस्था ने रिवाइज प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है।हालांकि अभी इसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई है। वर्षाकाल के दौरान कंपनी को लगभग 50 लाख के नुकसान का अनुमान भी है। रिवाइज प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही अगस्त 2025 तक पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पुल निर्माण से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव आपस में लिंक हो सकेंगे। साथ ही कई गांवों की अतिरिक्त दूरी भी घट जाएगी।ब्रिज एंड रूफ कंपनी नई दिल्ली के सीनियर मैनेजर आरएन डाली ने बताया कि हाट गांव के पास मंदाकिनी नदी पर 100 मीटर स्पान मोटरपुल के लिए शासन से 29 करोड़ की स्वीकृति मिली थी। इसके बाद कंपनी ने वर्ष 2022 में पुल निर्माण कार्य शुरू किया था।हालांकि वर्षाकाल के दौरान कपंनी को 50 लाख का नुकसान झेलना पड़ा। बताया कि रिवाइज प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद अगस्त 2025 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *