Thu. Jan 16th, 2025

हल्द्वानी में इन जगहों पर जरूर घूमने जाएं

हल्द्वानी में नेचर के करीब कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप नैनीताल जाने से पहले भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इन जगहों में गौला बैराज भूजियाघाट सूर्या गांव शीतला देवी मंदिर कालीचौड़ मंदिर और वन अनुसंधान केन्द्र एक्सप्लोर किया जा सकता है। दिल्ली, हरियाणा और लखनऊ जैसे महानगरों से नैनीताल और मुनस्यारी घूमने आए हैं और हल्द्वानी में स्टे किए हैं, तो पहले यहीं आसपास की ही जगहों को घूम लीजिए। यहां कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पाट और मंदिर हैं जो आपको कोलाहल से दूर काफी सुकून देंगे। चलिए हल्द्वानी की ऐसी ही पांच जगहों के बारे में आपको बताते हैं जो जहां फैमिल के साथ एंज्वाय कर सकते हैं।

गौला बैराज

हल्द्वानी में आप अगर नेचर के बीच वक्त गुजारना चाहते हैं तो गौला बैराज चले जाएं। यह बांध गौला नदी के पास बना है। जहां पहाड़ाें की खूबसूरती और बैराज किनारे विकसित किए गए पार्क आपका मन मोह लेंगे। हर दिन यहां पर सैकड़ों लोग घूमने, पिकनिक मनाने और वीकेंड पर जाते हैं। अगर आप भी हल्द्वानी घूमने का प्लान बना रहे हैं एक बार इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें।

शीतला देवी मंदिर

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नैनीताल रोड पर थोड़ा आगे बढ़ने के दौरान शीतला देवी मंदिर है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए सौ से अधिक सीढ़ियां चढ़नी होती हैं। पहाड़ी पर जंगल के बीच मंदिर परिसर को काफी खूबसूरती से विकासित किया गया है। जिसकी नियमित देखरेख भी की जाती है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *