Fri. Nov 1st, 2024

स्पेन में भारी बारिश से बाढ़ में कई लोगों की मौत

स्पेन में बाढ़
इमेज कैप्शन,स्पेन के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है

यूरोपीय देश स्पेन के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है.

वालेंसिया शहर में हालात गंभीर बने हुए हैं. यहां के नेता कार्लोस मज़ोन का कहना है, “शव बरामद किए गए हैं लेकिन इनके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती.”

अधिकारियों का कहना है कि अल्बासेटे के पूर्वी प्रांत में छह लोग लापता हैं. यहां की आबादी 1000 से कम है.

राहत एवं बचाव कार्य जारी है और पूरी रात बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने की कोशिशें होती रहीं.

सोशल मीडिया पर बाढ़ से जुड़े कई वीडियो शेयर किए गए हैं. जिनमें सड़कों पर गाड़ियां पानी में डूबी हुई दिख रही हैं.

रेडियो और टीवी स्टेशनों को मदद के लिए बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग फोन कर रहे हैं. कोई खुद बाढ़ में फंसा है तो कोई अपने रिश्तेदार के लिए मदद मांग रहा है.

कुछ इलाकों में इमरजेंसी सेवा भी नहीं पहुंच पा रही. स्थानीय अधिकारी मिलाग्रोस टोलन ने स्पेन के सरकारी टेलीविज़न को बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है.

स्पेन की मौसम एजेंसी ने बताया कि वालेंसिया शहर में रेड अलर्ट लागू किया गया है.आंदालुसिया शहर में दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट घोषित किया गया है.

वालेंसिया सिटी हॉल का कहना है कि बुधवार तक सभी स्कूल बंद हैं और खेल से जुडे़ इवेंट स्थगित कर दिए गए हैं. सभी पार्क भी बंद किए गए हैं.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि वो लापता लोगों और बाढ़ से हुए नुकसान से जुड़ी रिपोर्ट्स को देख रहे हैं.

सांचेज़ ने लोगों से आग्रह किया कि प्रशासन की सलाह का पालन करें. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि गैर ज़रूरी यात्रा करने से बचें.

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *