Thu. Jan 16th, 2025

समूह ग की लिखित परीक्षा दो पालियों में 27, 28 व 29 को होगी आयोजित।

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड सचिव लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) लिखित परीक्षा आगामी 27, 28 व 29 अप्रैल को दो सत्रों में आयोजित की जायेंगी, प्रथम पाली 27 अप्रैल को 09 बजे से 11 बजे तक व द्वितीय पाली 02 बजे से 05 बजे तक एवं 28 अप्रैल व 29 अप्रैल को प्रथम पाली 09 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जायेगी।

Link for- Admit Card (uk.gov.in)

समस्त परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर 500 मीटर की दूरी के अन्दर कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। यह प्रतिबंध परीक्षा देने वाले छात्रों एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों/सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा। कोई व्यक्ति नकल करने व कराने में मदद नहीं करेगा। कोई व्यक्ति शस्त्र आदि लाठी, चाकू व किसी प्रकार का हथियार व विस्फोटक पदार्थ नहीं जे जायेगा। यह प्रतिबंध पुलिस बल पर लागू नहीं होगा। पांच या अधिक व्यक्ति केन्द्र की परिधि के अन्दर या आस-पास किसी समय परियोजन हेतु एकत्र नहीं होंगे। परीक्षा केन्द्रों की परिधि के अन्दर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा।  उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाला व्यक्ति धारा 188 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। 

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *