Sun. Nov 10th, 2024

राममंदिर के लिए दान देने वाले पहले शख्स हैं सियाराम,

राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की तारीख घोषित हुई तो श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से न्योता मिल गया। 22 जनवरी को अयोध्या जाना है। आरएसएस काशी प्रांत ने राममंदिर निर्माण के लिए दान देने वाला पहला दानदाता भी बताया। जमीन कारोबार से जुड़े सियाराम गुप्ता ने पांचवीं तक की पढ़ाई की है। प्रतापगढ़-प्रयागराज रोड पर राम-सीता का मंदिर भी बनवाया है। अब मंदिर में ही रहकर पूजा-अर्चना करते हैं। वह कहते हैं कि इमरजेंसी में जेल गया था। पहला दानदाता बनने की जितनी खुशी मुझे है, उससे कहीं ज्यादा पत्नी, तीन बेटे और बेटियों को है। सबकी सहमति से अक्तूबर 2018 में दान दिया था। परिवार का पूरा सहयोग था। बेल्हा के सियाराम ऊमरवैश्य ने एक साल पहले राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास को सौंपा था एक करोड़ का चेक
प्रतापगढ़।

जमीन बेच के जुटाए थे एक करोड़ रुपए जानिए इनके बारे में सियाराम जी के इनके बारे में जाने

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए शहर के सियाराम ऊमरवैश्य ने 24 नंवबर 2018 को अयोध्या में राम जन्मभूमि न्यास के महंत नृत्य गोपालदास से मिलकर एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था। सियाराम ने यह धनराशि वर्षों पहले खरीदी गईं जमीनों को बेचकर इकट्ठा की थी। जोगापुर स्थित उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक में उस समय उनके खाते में एक करोड़, एक लाख 26 हजार सात सौ रुपये थे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *