Fri. Feb 7th, 2025

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, रुद्रपुर में जगह-जगह जम रही महफिल

रुद्रपुर में शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) की ओर से आयोजित होली महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं की बैठकी होली का आयोजन किया गया। महिलाओं ने होली गीतों में जमकर रंग जमाया। रुद्रपुर में शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) की ओर से आयोजित होली महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं की बैठकी होली का आयोजन किया गया। महिलाओं ने होली गीतों से रंग जमाया और होली उल्लास में महिलाओं ने झोड़ा गाकर पारंपरिक नृत्य भी किया। साथ ही ओमेक्स सोसायटी में भी बैठकी होली का आयोजन किया गया। 

गंगापुर रोड स्थित शैल भवन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा जोशी, दुर्गा शाह, सुधा पटवाल, मालती कांडपाल एवं मोहिनी बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सुनीता पांडे ने जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी….गाया। इसके बाद लीला दनाई ने राधा भेज रही पाती छुप-छुप बैठी कुंजन में, किरन बोरा ने चर्चित होली गीत मेरो रंगीलो देवर घर ओरेछे गाकर समां बांध दिया। रेनू जोशी ने मैंने रंग ली आज चुनरिया, नीलम कांडपाल ने मुझे मिल गया नंद का लाल और चंदा बम ने होली खेलन आए कैलाशपति गाकर होली बैठक की रंगत बढ़ा दी। इस दौरान महिलाओं ने गीतों पर नृत्य भी किया। अरे जा रे हट नटखट गीत में विनीता पांडे और गीता बिष्ट ने शानदार नृत्य की प्रस्तुती दी। इसके बाद महिलाओं ने झोड़ा गाते हुए नृत्य किया। वहां पर समारोह में परिषद अध्यक्ष गोपाल पटवाल, महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडे, डीके दनाई, देवेंद्र मेहरा, दीपा जोशी, किरन जोशी, सरिता उपाध्याय, हंसी मिश्रा, प्रेमा पांडे, नलिनी पांडे, कमला भट्ट, निधि पांडे, आशा लोहनी मौजूद रहे

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *