पिथौरागढ़ शहर में जगह-जगह होली की धूम मची हुई है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान में खिलाड़ियों ने होली मनाई। उन्होंने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान में खिलाड़ियों ने होली मनाई। उन्होंने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

साथ ही खड़ी होली गीत तुम भज लो भवानी शंकर को, सिद्धि को दाता विध्न विनाशन होली गाई। इस मौके पर महेंद्र लुंठी, विक्की, राजेंद्र भट्ट, बहादुर सिंह, राजेश देवलाल समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।