Fri. Nov 1st, 2024

धामी जी :- वैश्विक निवेशक सम्मेलन के अब तक 71 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग

CM धामी ने उद्योगपतियों का स्वागत कहा कि ग्राउंडिंग सेरेमनी के तहत 27 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग की जा रही है इससे पूर्व आठ दिसंबर 2023 को 44 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिग की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि आप हमारे ब्रांड एंबेसडर ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर भूमिका आप लोगों ने निभाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के जो एमओयू हुए, उसमें से अब तक 71 हजार करोड़ रूपये के एमओयू की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

यह बात मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित होटल सेंट्रिक में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 में हुए निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग कर कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही उद्योग विभाग के 78 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों का स्वागत कहा कि मंगलवार को ग्राउंडिंग सेरेमनी के तहत 27 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग की जा रही है, इससे पूर्व आठ दिसंबर 2023 को 44 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिग की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि आप हमारे ब्रांड एंबेसडर ही नहीं, बल्कि उससे भी बढ़कर भूमिका आप लोगों ने निभाई है। हमने दिल्ली, लंदन, दुबई, अहमदाबाद, मुंबई, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून आदि स्थानों पर निवेश के लिए जितने प्रयास किए, उसे आगे बढ़ाने का कार्य आप उद्यमियों ने किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के सपने साकार हो रहे हैं इससे व्यापार, विकास और विश्वास का वातावरण बन रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक कि ग्राउंडिंग सम्मेलन में हुए एमओयू का 20 प्रतिशत है, जो हमने महज तीन माह में प्राप्त किया है। इसे हम शत-प्रतिशत करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान जो सपने देखे थे, वे सपने अब धीरे धीरे धरातल पर उतरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अवस्थापना के क्षेत्र में आज निरंतर प्रगति हो रही है। कनेक्टिविटी के क्षेत्र में चाहे रेल हो, सड़क हो या हवाई सेवाएं इसमें लगातार सुधार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पिथौरागढ के लिए 42 सीटर हवाई जहाज संचालन की अनुमति मिल चुकी है। पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक कहा है।

प्रधानमंत्री का इस राज्य से विशेष लगाव के साथ उनका उत्तराखंड से कर्म व मर्म का रिश्ता है। पिछले 10 सालों में उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के कारण राज्य को जहां एक नई पहचान मिली है, वहीं लोगों का विश्वास भी बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्टार्टअप उत्तराखंड ग्रेंड चेलैंज 2022-23 के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी,अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव उद्योग विनयशंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *