कानपुर में जिस महिला का कंकाल डीएम आवास परिसर से मिला है. उसके परिवार ने चार महीने पहले ही लापता होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. महिला को जिम ट्रेनर ने चार महीने पहले ही हत्या कर दफना दिया था और खुद भी अंडरग्राउंड हो गया था. महिला उस ट्रेनर की जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जाती थी.
मृतक महिला का नाम एकता गुप्ता (32) है. उसके पति राहुल गुप्ता ने बताया कि वो 3-4 साल से ग्रीन पार्क इलाके में जिम करने जाया करती थी. 24 जून को भी वो रोजाना की तरह सुबह साढ़े पांच बजे जिम के लिए निकल गई थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी. हमने इसकी शिकायत पुलिस को दी और कहा कि जिम ट्रेनर नेउसको किनडैप कर लिया, लेकिन पुलिस ने कहा कि वो उसके साथ भाग गई. हालांकि पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और अब बताया कि उसका शव डीएम आवास परिसर में मिला है