उत्तराखंड में तीन लोकसभा सीटों पर पुराने चेहरों को ही फिर से चुनाव मैदान में उतारने से अन्य दावेदारों में निराशा है। वहीं अब अन्य दो सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर दावेदारों में भी उथलपुथल मची हुई है कि न जाने इन दो सीटों पर नये चेहरों को लाया जायेगा या फिर पुराने सांसद ही मैदान में नजर आयेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में तीन लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताते हुए एक बार फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। टिहरी से महारानी माला राजलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा और नैनीताल उधम सिंह नगर से अजय भट्ट प्रत्याशी होंगे। अब बची दो सीटों पर नए चेहरों को तवज्जो दी जाएगी या एक बार फिर पुराने चेहरे ही मैदान में नजर आएंगे इसको लेकर संशय बरकरार है। पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार संसदीय सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार देर शाम उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ (आरक्षित), नैनीताल-उधम सिंह नगर और हरिद्वार पांच संसदीय सीट हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल को अपना प्रत्याशी बनाया था।