डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक स्थानीय युवक से तीखी नोकझोंक करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में युवक ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर सवाल उठाए, जिसके जवाब में विधायक ने कहा— “अगर विकास कार्य नहीं दिखते तो चश्मा लगा लो।”
यह बहस उस समय हुई जब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा की मौजूदगी में डीडीहाट में एक बैठक चल रही थी। वीडियो में युवक योगेश कन्याल क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक से सवाल करते दिख रहे हैं। युवक ने आरोप लगाया कि विधायक जीआईसी मैदान के विस्तारीकरण में अड़ंगा डाल रहे हैं।
युवक ने कहा, “मुख्यमंत्री ने मैदान के विस्तारीकरण की घोषणा की थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। खेल प्रतिभाएं निराश हैं।” इस पर विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि “क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हुआ है, पीएचसी का उच्चीकरण हुआ है,” लेकिन युवक ने तंज कसते हुए कहा कि “जिस सड़क पर आपकी गाड़ी खड़ी होती है, वहां का गड्ढा अब तक नहीं भरा गया।”
विवाद बढ़ने पर विधायक ने युवक को विपक्षी बताया। उन्होंने कहा,
“मुझसे बहस करने वाला युवक विपक्ष का है। सत्ता पक्ष पर आरोप लगाना विपक्ष का काम है। जीआईसी मैदान के विस्तारीकरण की सिर्फ घोषणा हुई है, कार्यदायी संस्था का चयन अब तक नहीं हुआ है। इसकी जिम्मेदारी शासन की है।”