Thu. Nov 21st, 2024

 उत्तराखंड के लिए अब क्या करेंगे अजय टम्टा? इंटरव्यू में किया खुलासा

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते अजय टम्टा को मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जानिए टम्टा ने फोन पर संवाद न्यूज एजेंसी के दीपक चंद्र कापड़ी को क्या बताया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा को मोदी 3.0 में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है। इस हैवीवेट मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री नितिन गड़करी है लिहाजा उन्हें अनुभव के साथ बेहतर मार्गदर्शन भी मिलना तय है। 

कैबिनेट की बैठक से बाहर आने के बाद संवाद न्यूज एजेंसी के दीपक चंद्र कापड़ी से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता बागेश्वर-चौखुटिया तक रेल लाइन पहुंचाना बताया। प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश…

प्रश्न- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप पर फिर से भरोसा जताया है, इसका क्या कारण रहा ?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में देश के साथ ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। पूरे विश्व में देश की ताकत और गौरव बढ़ा है। यही वजह है कि अल्मोड़ा संसदीय सीट पर जनता ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए मुझे सांसद चुना। तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश, अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र विकास के नए आयाम हासिल करेगा। 

प्रश्न- इस चुनाव में क्या चुनौती रहीं? 
उत्तर- चुनौती कुछ भी नहीं थी। विकास के दम पर हम जनता के बीच गए और जीत दर्ज की। हमारी सरकार ने पर्वतीय प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर काम किया। सड़कें बेहतर हुई हैं। जनता समझदार है जो परिणाम में नजर आया है। 

प्रश्न- मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आपकी क्या प्राथमिकता है?
उत्तर- हमने पहले भी जनता से किया हर वादा पूरा किया है। बागेश्वर, चौखुटियां रेल लाइन को धरातल पर उतारना प्राथमिकता है, इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। देश, प्रदेश के साथ ही अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र का विकास प्राथमिकता है। 
प्रश्न- इस बार आप पर विकास को लेकर क्या दबाव रहेगा। 
उत्तर- भाजपा सरकार ने हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और जीता है। पहले भी मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम कर चुका हूं और देश-प्रदेेश की जटिलताओं और समस्याओं से वाकिफ हूं। मुझे नहीं लगता कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी तरह की समस्याएं सामने आएगी।  

प्रश्न- चुनाव में जो वादे किए क्या अब पूरे होंगे। 
उत्तर- निश्चित तौर पर मैं और मेरी सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। पहले भी मेरी सरकार ऐसा कर चुकी है। जनता से किया हर वादा पूरा होगा, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

प्रश्न- हैवीवेट मंत्रालय में राज्य मंत्री का दायित्व मिला है। इसे किस तरह देखते हैं।  
उत्तर- हर काम काे चुनाैती की तरह लेता हूं। एक बात अच्छी है कि कैबिनेट मंत्री के रूप में बड़े भाई और वरिष्ठ साथी नितिन गडकरी होंगे, जिनसे काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। 

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *