Tue. Dec 3rd, 2024

 टिहरी के पिपली गांव की गौशाला में घुसा गुलदार, लोगों ने दरवाजा किया बंद

गुलदार गौशाला के अंदर घुस गया और भैंस बाहर आ गई। फिर उसने गांव के अन्य लोगों को बुलाया। लोगों ने गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर गुलदार को गौशाला के अंदर बंद कर दिया। नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप पिपली गांव की एक गौशाला में सुबह गुलदार घुस गया। ग्रामीण ने साहस दिखाते हुए गुलदार को गोशाला के अंदर बंद कर दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए रेस्क्यू चलाया।

दोपहर दो बजे कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरें में कैद किया गया। रेंजर आशीष डिमरी ने बताया कि गुलदार की उम्र चार साल के लगभग होगी। गुलदार पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसे रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर हरिद्वार भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पिपली गांव की गीता नेगी ने बताया वह सुबह छह बजे गौशाला में भैंस को चारा देने आई थी। इसी दौरान गौशाला में गुलदार दिखा तो वह वापस चली गई। फिर नौ बजे जब दोबारा आई तो गुलदार गौशाला के अंदर घुस गया और भैंस बाहर आ गई। फिर उसने गांव के अन्य लोगों को बुलाया। लोगों ने गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर गुलदार को गौशाला के अंदर बंद कर दिया।

सूचना पर 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गुलदार को पिंजरे में कैद करने का प्रयास किया जा रहा है।  गांव के वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह गांव में दो गुलदार दिखाई दिए थे। एक भाग गया है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहाैल है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *