Fri. Jan 30th, 2026

टपकेश्वर–गढ़ी कैंट में सीवर लाइन परियोजना शुरू

देहरादून में टपकेश्वर–गढ़ी कैंट सीवर लाइन परियोजना की औपचारिक शुरुआत हो गई है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 53.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।

मंत्री जोशी ने कहा कि सीवर लाइन बनने से स्थानीय लोगों को लंबे समय से चली आ रही जलभराव और प्रदूषण की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी समय पर करती है। सरकार निरंतर आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर काम कर रही है।

गढ़ी कैंट स्थित डाकरा बाजार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड देश को सबसे बड़ा सैन्य योगदान देने वाला राज्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुरूप पंचम धाम सैन्यधाम को जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, विष्णु गुप्ता, राजेंद्र कौर सौंधी, ज्योति कोटिया, प्रदीप रावत, समीर डोभाल, बेला गुप्ता, देवेंद्र पाल सिंह, मधु खत्री, टीडी भूटिया, मनोज क्षेत्री, प्रभा शाह, निर्मला भट्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

By PAL

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *