Thu. Nov 21st, 2024

टीए की इको टास्क फोर्स ने पौड़ी के यमकेश्वर में 10 हजार पौधे रोपे

प्रादेशिक सेना की 127 ईको टास्क फोर्स, देहरादून ने बुधवार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के कस्याली स्थित देवी डांडा में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम ‘एक पेड़ मां के नाम’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम इस वर्ष अक्टूबर में होने वाली प्रादेशिक सेना की प्लेटिनम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

प्रादेशिक सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति में दावा किया गया कि मिश्रित किस्मों के करीब 10,000 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में कस्याली, खोबरा, बिस्सी, चोपड़ा और बनचुरी गांव के कुल 250 ग्रामीणों, राजकीय इंटर कॉलेज बनचुरी के विद्यार्थियों और 127 ईको टास्क फोर्स के 100 जवानों ने हिस्सा लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया, “प्रतिभागियों को एक पेड़ गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उन्हें पर्यावरण स्वास्थ्य को बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के महत्व के बारे में भी बताया गया।”

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *