Mon. Feb 3rd, 2025

शादी में जा रहे परिवार की चलती कार में लगी आग

मुजफ्फरनगर से परिवार रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही वह मंगलौर के पास गंगनहर पटरी पर पहुंचे तो अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। रुड़की में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की कार अचानक आग का गोला बन गई। कार से धुआं निकलता देख लोगों ने खिड़की से निकलकर जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर करीब दो बजे मुजफ्फरनगर के छपार निवासी कार चालक महबूब और पांच अन्य लोग रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही वह मंगलौर के पास गंगनहर पटरी पर पहुंचे तो अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा।आग लगने की आशंका पर चालक ने कार रोक ली। इस बीच देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें देख कार में बैठे सभी लोग बाहर निकल गए और भागकर जान बचाई। इस बीच कार आग का गोला बनकर गई और गंगनहर पटरी पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कागू पाया। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि कार करीब 90 प्रतिशत जलकर खराब हो गई है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कार मालिक हारून निवासी चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर को भी घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *