कौशल विकास एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा स्थित पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 85 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने हल्दी स्थित उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद का शैक्षिक भ्रमण किया। यूसीबी निदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम द्वारा आये हुए छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और इसकी भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई। समन्वयक मनिन्द्र मोहन ने छात्रों को आधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया और जैव प्रौद्योगिकी में अनुसंधान की बारीकियों से अवगत कराया। वैज्ञानिक सहायक अनुज कुमार ने विद्यार्थियों को प्लांट टिश्यू कल्चर विधि से पौधे तैयार करने की जानकारी दी। तकनीकी अधिकारी जीतेन्द्र बोहरा एवं अनुज जॉन ने विद्यार्थियों को जल एवं मृदा परीक्षण की प्रक्रिया विस्तार से समझायी।