Sat. Apr 12th, 2025

रायपुर पब्लिक सेंटर लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल

रायपुर में जनसेवा केंद्र से लूट की घटना का एक आरोपी देहरादून पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान रानीपोखरी थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन पर सवार तीनों को पुलिस टीम ने ललकारा। जब वे नहीं रुके और तेजी से जंगल की ओर भागने लगे तो पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें एक के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया। तीसरा बदमाश फरार है, जबकि दो की पहचान साहिल (22) निवासी बिजनौर और कामिल (50) निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक देशी तमंचा, कारतूस और चोरी का दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। गौरतलब है कि रायपुर में जनसेवा केंद्र पर 11 मार्च को लूट हुई थी।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *