डोईवाला के लच्छीवाला क्षेत्र में 24 दिसंबर को मृत मिले ई-रिक्शा चालक दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान भुवनेश उर्फ जोनी और नाथीराम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यात्रियों को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
मृतक की पत्नी ज्योति ने रायपुर थाने में दीपक की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान सामने आया कि 24 दिसंबर की रात लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिले शव की हत्या की गई थी।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद राणा ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच के बाद शनिवार को 33 वर्षीय भुवनेश उर्फ जोनी निवासी सीमेंट रोड, नदी रिस्पना डालनवाला तथा 54 वर्षीय नाथीराम निवासी संजय कॉलोनी, न्यू कोतवाली पटेलनगर देहरादून को थानो रोड कोठारी मोहल्ला के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे भी ई-रिक्शा चालक हैं और सवारी को लेकर दीपक से उनकी कई बार कहासुनी हो चुकी थी, जिसके चलते वे उससे रंजिश रखने लगे थे। इसी रंजिश में 24 दिसंबर को उन्होंने दीपक को बहाने से लच्छीवाला ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा को भी बरामद कर सीज कर दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
