Wed. Jan 22nd, 2025

जनता पूरे प्रदेश में हर जगह कमल का फूल खिलाकर सभी भाजपा प्रत्याशियों को आशीर्वाद देगी – श्रीमती हनी पाठक, प्रदेश प्रवक्ता-भाजपा उत्तराखंड

hani pathak, spokesperson BJP uttarakhand

उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता – सुश्री हनी पाठक का कहना कि उन्हें राज्य भर में भाजपा की जीत सुनिश्चत दिखती है, सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर स्वयं विपक्ष के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं।

देहरादून के पंडितवारी वार्ड-38 में पार्षद प्रत्याशी मनीष पाल के प्रचार में पहुंची भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जनता विपक्ष के चेहरे को भली भांति समझ चुकी है और जनता अब अपने मत को सही कार्य पर लगाना चाहती है।


देहरादून से लेकर पिथौरागढ़ बॉर्डर तक हर जगह बड़े पैमाने पर काम हो रहे हैं, महिलाएं प्रगति कर रही हैं, देश हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, आज युवाओं में उम्मीद और उत्साह साफ देखा जा सकता है।

जनता के बीच रहकर उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता हर जगह कमल का फूल खिलाकर सभी प्रत्यशियों को आशीर्वाद देगी।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *