उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता – सुश्री हनी पाठक का कहना कि उन्हें राज्य भर में भाजपा की जीत सुनिश्चत दिखती है, सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर स्वयं विपक्ष के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं।
देहरादून के पंडितवारी वार्ड-38 में पार्षद प्रत्याशी मनीष पाल के प्रचार में पहुंची भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जनता विपक्ष के चेहरे को भली भांति समझ चुकी है और जनता अब अपने मत को सही कार्य पर लगाना चाहती है।
देहरादून से लेकर पिथौरागढ़ बॉर्डर तक हर जगह बड़े पैमाने पर काम हो रहे हैं, महिलाएं प्रगति कर रही हैं, देश हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, आज युवाओं में उम्मीद और उत्साह साफ देखा जा सकता है।
जनता के बीच रहकर उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता हर जगह कमल का फूल खिलाकर सभी प्रत्यशियों को आशीर्वाद देगी।