देहरादून, उत्तराखंड – 6 अक्टूबर 2025 देवभूमि के लोग डॉट कॉम /समाचार पत्र विशेष संवाददाता
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में आज अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह’ में आपदा के दौरान राहत एवं बचाव अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर कर्मियों को सम्मानित किया गया। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), SDRF उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड पुलिस एवं इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) के इन योद्धाओं को प्रदान किया गया यह सम्मान उनकी निस्वार्थ सेवा और अथक परिश्रम के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। समारोह में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और इन कर्मियों के जज्बे की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
समारोह का संचालन बीजेपी की प्रसिद्ध प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हनी पाठक ने बखूबी किया। हनी पाठक ने अपनी सहज और प्रेरणादायक शैली से पूरे आयोजन को जीवंत बनाया, जिसमें चिकित्सा योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा को रेखांकित किया गया। श्रीमती हनी पाठक ने संचालन के दौरान कहा, “यह समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि आपदा प्रबंधन में सामूहिक प्रयासों की प्रेरणा भी है। देवभूमि के ये योद्धा हमारी शक्ति हैं।”
मुख्यमंत्री धामी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “जब भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करता हूं, तो राहत कर्मियों के अदम्य साहस और समर्पण को देखकर यह विश्वास हो जाता है कि हम प्रत्येक चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। 2023-24 की बाढ़ और भूस्खलन जैसी विपत्तियों में इन वीरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों जिंदगियों को बचाया। उत्तराखंड को आपदा की घड़ी में संबल प्रदान करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का हृदय से आभार।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण को स्कूल-कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है, ताकि युवा पीढ़ी आपदा से निपटने के लिए तैयार हो सके।
समारोह में सम्मानित कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। NDRF की 6 बटालियन, SDRF की 6 कम्पनियों, उत्तराखंड पुलिस के विशेष दस्तों और ITBP के पर्वतीय बचाव विशेषज्ञों ने अपनी सेवाओं का जिक्र साझा किया। एक NDRF जवान ने कहा, “यह सम्मान हमारी टीम की सामूहिक मेहनत का फल है। देवभूमि की सेवा ही हमारा परम धर्म है।”
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं माननीय विधायक श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी, श्री कृष्ण गिरी महाराज जी, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आपदा जागरूकता सत्रों ने दर्शकों को प्रभावित किया। अर्पित फाउंडेशन के संस्थापक ने कहा कि यह समारोह आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।
Join Devbhoomi News WhatsApp Group For Latest News and Updates
देव भूमि न्यूज के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक (link) पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HYRUPBFdd3j4vEybg16C6G