Tue. Oct 14th, 2025

पिथौरागढ़ में दवा व्यापारियों का विरोध, तीन दिन रहेंगी दुकानें बंद

पिथौरागढ़ के दवा कारोबारियों ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए दिवाली के बाद तीन दिन तक सभी दवा दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में कारोबारियों ने कहा कि पुलिस द्वारा दवा दुकानों पर छापेमारी करना नियमों के खिलाफ है, क्योंकि पुलिस को औषधीय उत्पादों की तकनीकी जानकारी नहीं होती।

रविवार को नगर के एक होटल में हुई बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष जनक जोशी ने की, जबकि ड्रग इंस्पेक्टर पंकज पंत मुख्य अतिथि रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस छापों का शांतिपूर्ण विरोध किया जाएगा और दिवाली के बाद तीन दिन दुकानें बंद रखी जाएंगी।

इसके अलावा एसोसिएशन ने यह भी निर्णय लिया कि अब बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप की बिक्री नहीं की जाएगी। कारोबारियों ने कहा कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करेंगे और नार्कोटिक दवाओं का पूरा रिकॉर्ड रखेंगे।

बैठक में ललित मोहन जोशी, चांद सबाना, विरेंद्र सिंह बिष्ट, सुभाष जोशी, ललित पाटनी, ललित तिवारी सहित जिलेभर के दवा व्यापारी उपस्थित रहे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *