उत्तराखंड से ताजा खबरों में, सांख्यिकी सलाहकार (भारत सरकार), पशुपालन सांख्यिकी प्रभाग, नई दिल्ली, जगत हजारिका और परियोजना प्रबंधक असद परवेज ने राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन (एनडीएलएम) टीम के अन्य सदस्यों के साथ टिहरी जिले का दौरा किया। -जिले में चल रही 21वीं पशुधन गणना का स्थल निरीक्षण।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नरेंद्रनगर ने बताया कि भ्रमण के दौरान टीम ने पशुधन गणना एप पर कार्य करने में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।
दौरे के दौरान जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा भी टीम के साथ थे।