पुलिस जांच में पता चला है कि हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जट गांव के कक्ष संख्या 9 में आरोपी खालिद मलिक ने परीक्षा दी थी, लेकिन वहां जैमर नहीं लगाया गया था। यही वजह रही कि वह मोबाइल फोन अंदर ले गया और प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर अपनी बहन साबिया को भेज सका।
जांच में यह भी सामने आया है कि परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या 17 और 18 में भी जैमर नहीं थे। जबकि कुल 18 कक्षों में से केवल 15 में ही जैमर लगाए गए थे। यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज में परीक्षा शुरू होने के बाद भी संदिग्ध लोगों की आवाजाही दिखी है, जबकि नियम के मुताबिक परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होती। इस आधार पर कक्ष प्रभारी, बायोमैट्रिक स्टाफ और अन्य कर्मचारी जांच के घेरे में हैं।
पुलिस का कहना है कि यह अकेले खालिद की साजिश नहीं हो सकती, इसके पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ होने की आशंका है। फिलहाल केंद्र का पूरा स्टाफ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
एसपी ग्रामीण, जया बलूनी ने बताया कि पुलिस खालिद और उसकी बहन साबिया के बीच की कड़ी तलाश रही है। जल्द ही कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।