Thu. Sep 18th, 2025

पानी ने चीर दी धरती, खतरे में आए 12 घर”

भारी बारिश से जमीन फटी, 18 परिवार संकट में, 16 टेंटों में शिफ्ट

आपदा संवेदनशील तेजम तहसील के दाफा गांव में भारी बारिश ने फिर तबाही मचाई। बुधवार रात हुई तेज बारिश के बाद जमीन में दरारें पड़ने से 12 मकानों पर भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा। इनमें रहने वाले 18 परिवारों में से 16 को राजस्व विभाग ने अस्थायी तौर पर टेंटों में शिफ्ट कर दिया।

कुल 64 आपदा प्रभावितों में बच्चे, बुजुर्ग और एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं। बारिश के बीच लोग अब टेंटों में रहने को मजबूर हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित परिवारों के लिए 20 बड़े टेंटों की जरूरत है, लेकिन फिलहाल उन्हें सिर्फ 10 टेंट ही उपलब्ध कराए गए हैं।

गांव में 110 से अधिक परिवार रहते हैं और पिछले दो हफ्ते पहले भी सात मकान भूस्खलन में जमींदोज हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार आपदा आने पर उन्हें टेंटों में शिफ्ट कर दिया जाता है, लेकिन सुरक्षित स्थायी विस्थापन की कोई योजना सरकार के पास नहीं है।

कोट:
“दाफा गांव में जमीन दरकने से 18 परिवार प्रभावित हुए हैं। 16 परिवारों को अस्थायी रूप से टेंटों में शिफ्ट किया गया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है, आगे की कार्यवाही निर्देशानुसार होगी।”
—प्रकाश चंद्र जोशी, कानूनगो, तेजम

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *