पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों ने जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों चौकोड़ी और पाताल भुवनेश्वर में ऑनलाइन बुकिंग करानी शुरू कर दी है। वहीं, मुनस्यारी में भी नए साल पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।
जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में चौकोड़ी, पाताल भुवनेश्वर और मुनस्यारी सैलानियों की पहली पसंद बने हुए हैं। चौकोड़ी और मुनस्यारी से हिमालय की हिमाच्छादित चोटियों का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। यहां से उगते सूरज का दर्शन पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करता है।
केएमवीएन चौकोड़ी पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दीप चंद्र पंत ने बताया कि कोलकाता और गुजरात से आए पर्यटकों ने 24 दिसंबर से आवास गृह के 15 कमरों की बुकिंग करा ली है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी पर्यटक लगातार संपर्क कर रहे हैं। वहीं, पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र में भी लगभग 60 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है।
दूसरी ओर, पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में होटल बुकिंग अपेक्षाकृत कम है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने बताया कि जिला मुख्यालय के आसपास पर्याप्त पर्यटन स्थल और सुविधाएं विकसित न होने के कारण पर्यटक यहां रुकना कम पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि बुनियादी सुविधाओं और पर्यटन ढांचे का विकास किया जाए, तो पिथौरागढ़ में भी पर्यटन कारोबार को गति मिल सकती है।
उधर, पिछले दो दिनों से क्षेत्र में छाई धुंध के कारण हिमालय की चोटियां स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही हैं। आसमान में छाए हल्के बादलों का असर पर्यटन गतिविधियों पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
